view all

क्या 'देश छोड़ने' की नसीहत देकर कोहली ने बोर्ड के करार को तोड़ दिया है!

बीसीसीआई को तसल्ली है कि कोहली ने यह बयान कम से कम उसके मंच से नहीं दिया

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पसंद करन वाले भारतयी फैंस को देश छोड़ कर जाने की नसीहत देने के मामले पर घिरे कप्तान विराट कोहली से अब बीसीसीआई भी नाराज हो गई है. बोर्ड के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि कोहली को इस तरह का बयान देने से बचना चाहिए था.

अनिरुद्ध का कहना है, ‘ बीसीसीआई अपने फैंस की पसंद और नापसंद की बहुत इज्जत करती है. मुझे सुनील गावस्कर को खेलते देखना बहत पसंद था लेकिन साथ ही मुझे गॉर्डन ग्रीनिज और विव रिचर्ड्स भी पसंद थे. मेरे लिए शेन वॉर्न की फिरकी गेंदबाजी को देखना बेहद रोमांचक होता था. मुझे लगता है कि क्रिकेट के खिलाड़ियो के प्रति दीवानगी देशों की भौगोलिक और राजनीतिक सीमाओं से परे होती है.


वहीं बोर्ड के एक और अधिकारी का का कहना है, ‘विराट को समझना चाहिए कि उनके इस बयान से उनके फैंस उनसे दूर जा सकते हैं. फिर प्यूमा जैसा ब्रैंड उन्हें 100 करोड़ रुपए में साइन नहीं करेगा. अगर विराट बोर्ड के साथ उनके करार को पढ़ेगे तो उन्हे पता चलेगा कि शायद उन्होंने इस बयान को देकर उस करार का उल्लघंन कर दिया है.

वहीं बीसीसीआई को कम के समय इस बात का सुकून है कि विराट ने यह बयान बीसीसीआई के किसी मंच से नहीं दिया है वरना बोर्ड की और अधिक किरकिरी हो सकती थी.