view all

धोनी के झारखंड में महिला क्रिकेटरों की बस पर हमला

धनबाद में मुकाबला खेलने जा रही महिलाओं की अंडर -19 टीम की बस पर हुआ पथराव

FP Staff

एक ओर जहां देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर एक जूनियर महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यह वाकया कहीं और नहीं बल्कि क्रिकेट के जरिए अपने राज्य को नई पहचान देने वाले एमएस धोनी के राज्य झारखंड का है.

समाचार पत्र प्रभात खबर  के मुताबिक यह घटना मंगलवार को शाम चार बजे की है. महिलाओं की सिक्किम की अंडर-19 टीम से डबाजीह से धनबाद जा रही थी. धनबाद में इस टीम को बिहार की टीम के साथ गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मुकाबला खेलना है.


खबर के मुताबिक इन खिलाड़ियों की बस से झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर दस नंबर मोड़ के पास स्कूटी पर जा रही दो लड़कियों की टक्कर हो गई. जिसके बाद ड्राइवर बस छोड़ कर भाग निकला. लेकिन उसके बाद वहीं जमा हुई भीड़ ने बस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान बस में मौजूद क्रिकेटर बस से निकलकर भागने लगीं. करीब आधे घंटे तक पथराव जारी रहा.

इस बस के खलासी को भी स्थानीय लोगों पकड़ लिया. बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़ाया और महिला क्रिकेटरों को एक दूसरी बस में बिठाकर धवबाद रवाना किया गया. हालांकि इस घटना में किसी महिला क्रिकेटर को चोट तो नहीं आई लेकिन इस वाकये ने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान जरूर लगा दिया है.