view all

तो क्या चुनावी साल में भी आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट देश में ही होगा!

साल 2009 में पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में और 2014 में टूर्नामेंट के एक हिस्से का आयोजन यूएई में हुआ था

FP Staff

दुनिया की सबसे रईस क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के लिए साल 2019 की नीलामी होने के बाद अब फोकस उसके आयोजन स्थल पर है. दरअसल 2019 का साल भारत में आम चुनाव का साल है. और पिछले दो आम चुनाव यानी 2009 और 2014 में आईपीएल को देश से बाहर जाना पड़ा था,

अगले साल इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते आईपीएल का आयोजन मार्च के पहले हफ्ते से किया जाएगा लेकिन उसकी तारीखों की ऐलान अब तक नहीं हो सका है और इसकी वजह आम चुनाव ही हैं.


अब पीटीआई के मुताबिक बोर्ड के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने दावा किया है कि बोर्ड की कोशिश है कि इस बार आईपीएल का एक भी मुकाबला देश के बाहर ना आयोजित हो और अगर ऐसा होता है तो यह वाकई बोर्ड के लिए एक उपलब्धि होगी.

साल 2009 में आम चुनाव के चलते पूरी आईपीएल देश के बाहर यानी साउथ अफ्रीका में आयोजित की गई थी. उस दौरान इस आयोजन में काफी वित्तीय अनियमितताएं हुई थी जिनके कई केस अब तक चल रहे हैं. वहीं साल 2014 में आईपीएल का एक हिस्सा यूएई में आयोजित हुआ था.

अब देखना होगा कि क्या बीसीसीआई की कोशिशें रंग ला पाती है और क्या चुनावी साल में एक भी मैच देश के बाहर नहीं खेल जाएगा.