view all

बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए डायना एडुलजी के नाम की सिफारिश

डायना इडुल्‍जी ने उस समय क्रिकेट खेलती थी जब भारतीय महिला क्रिकेट संघ महिला क्रिकेट का काम संभालती थी

FP Staff


बीसीसीआई के तीन सदस्यीय पैनल ने पूर्व भारतीय महिला कप्तान और सीओए की मौजूदा सदस्य डायना एडुल्जी के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए की है. डायना के साथ भारत के पूर्व कप्तान दिवंगत पंकज रॉय को भी मरणोपरांत पुरस्कार दिया जाएगा. डायना ने 17 साल के करियर में 20 टेस्ट और 34 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 63 और 46 विकेट चटकाए हैं. गौरतलब है कि डायना जिस समय क्रिकेट खेलती थी, उस समय महिलाओं के क्रिकेट का काम भारतीय महिला क्रिकेट संघ संभालती थी. इडुल्‍जी, कुलकर्णी और शाह उस भारतीय महिला  टीम का हिस्‍सा थी, जिसने 1976 में भारत के लिए पहला टेस्‍ट मैच खेला था. उनके नाम की सिफारिश वरिष्ठ पत्रकार एन राम, कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी के तीन सदस्यीय पैनल ने उनके नाम की सिफारिश की.

डायना इस समय उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) का हिस्सा हैं जो भारतीय क्रिकेट का काम देख रही है. हालांकि जब सीओए प्रमुख विनोद राय से पूछा गया कि क्या यह हितों के टकराव का मामला नहीं है तो उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष एन राम हैं  और उन्‍हें सिफारिशों का पत भी नहीं हैं. उनके पास ये नाम नहीं आए हैं.