view all

फ्री टिकिट्स का अपना कोटा घटाकर भी कम नहीं हो रही बीसीसीआई की मुश्किल...

महज 10 फीसदी फ्री टिकिट्स के साथ मैच आयोजित कराने से पीछ हट रही हैं स्टेट एसोसिएशंस

FP Staff

बीसीसीआई ने भले ही भारत में होने वाले इंटरनेशनल मुकाबलों में अपने कोटे के फ्री टिकट्स की संख्या को आधा कर दिया हो लेकिन इससे भी स्टेट ऐसिएशंस की समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है और भारत दौरे पर आई कैरेबियाई टीम के मुकाबलों पर छाए संकट के बादल अब तक नहीं छंटे हैं.

फ्री टिकट्स के मसले पर इंदौर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला वनडे मुकाबला विशाथापट्टनम शिफ्ट हो चुका हैं और तमिलनाडु क्रिकेट ऐसोसिएशन ने भी 11 नवंबर को होने वाले टी20 मुकाबले को आयोजित कराने पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. वहीं कोलकाता में चार नवंहर को होने वाले मुकाबले पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.


अब महाराष्ट्र में इस सीरीज के मुकाबलों पर संकट छाता दिख रहा है. पुणे में 27 अक्टूबर को वनडे मुकाबला होना है जबकि मुंबई में 29 अक्टूबर को मैच होना है. मुबई क्रिक्ट सोसिएशन महज 10 फीसदी फ्री टिकट्स के नियम को लेकर अड़ी हुई है जबकि महाराष्ट्र क्रिकेट ऐसोसिएओशन का कहना है कि उसे मैच आयोजित करने के लिए बोर्ड से 10 करोड़ रुपए एडवांस में चाहिए.

दरअसल बोर्ड के नए संविधान के मुताबिक अब हर टरनेशनल मुकाबले में स्टेडियम की कुल क्षमता की 90 फीसदी टिकिट्स को बिक्री के लिए रखा जाना अनिवार्य है यानी महज 10 फीसदी टिकिट्स ही फ्री में बांटी जा सकती हैं. सीओए के मुखिया विनोद राय ने इस हालात पर मुंबई मिरर से कहा है कि सीरीज से मुकाबले तय वक्त पर ही आयोजित होंगे भले ही इसके लिए वैकल्पिक मैदानों का चयन क्यों ना करना पड़े.