view all

उधर टीम इंडिया सेंचुरियन जीत रही थी, इधर बीसीसीआई हुई आॅफलाइन

वेबसाइट के डोमेन का नवीनीकरण न कराने के कारण बीसीसीआई की वेबसाइट आॅफलाइन हो गई

FP Staff

उधर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है और इधर दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की आधिकारिक www.bcci.tv वेबसाइट आॅफलाइन हो गई. बीसीसीआई द्वारा वेबसाइट के डोमेन का नवीनीकरण नहीं कराने के कारण ऐसा हुआ. बीसीसीआई की ये आधिकारिक वेबसाइट रविवार सुबह आॅफलाइन हुई थी और खबर लिखे जाने तक आॅफलाइन ही रही .

वेबसाइट पंजीकरण कराने वाली रजिस्टर. कॉम और नेमजेट .कॉम ने इस डोमेन का नाम सार्वजनिक बोली के लिए रखा है और  इस पर सात बोली मिली , जिससे में से सबसे अधिक बोली 270 डॉलर की लगी.


टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक ये डोमेन 2 फरवरी 2006 से 2 फरवरी 2019 तक वैद्य था. हालांकि इसको अपडेट करवाने की तारीख 3 फरवरी 2018 थी.  ये काफी शर्मनाक भी है कि वेबसाइट उस समय आॅफलाइन हुई, जब टीम इंडिया सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेल रही थी. गौरतलब है कि बीसीसीआई वेबसाइट हर कैटेगरी के मैचों के लाइव स्कोर का अहम स्त्रोत है.

सितंबर में दुनिया के सबसे शक्तिशाली बोर्ड ने स्टार स्पोर्ट्स को 2.55 बिलियन डॉलर में मीडिया राइट्स बेचे थे. इसके अलावा बोर्ड को आईसीसी की तरफ से भी कम से कम 405 मिलियन डॉलर रेवेन्यु मिला था.