view all

बीसीसीआई कोई सरकारी बॉडी नहीं जिस पर आरटीआई लागू कर दें- विनोद राय

'टीम सेलेक्शन, खिलाड़ियों की चोट और डोप रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती'

FP Staff

केन्द्रीय सूचना आयोग यानी सीआईसी ने भले ही बीसीसीआई को आरटीआई से तहत लाने का देश सुनाया हो लेकिन बोर्ड इसे लागू करने के मूड में कतई नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत बीसीसीआई को चला रही प्रशासकों की समिति यानी सीओए के मुखिया विनोद राय ने स्प्षट किया है कि बोर्ड एक स्वायत्त बॉडी है और इसे आरटीआई के अंतर्गत नहीं लाया जा सकता है.

एएनआई को दिए इंटरव्यू में विनोद राय ने कहा है, ‘ हम पहले भी कह चुके हैं कि बीसीसीआई सरकारी बॉडी नहीं है लिहाजा इसे आरटीआई से अंजर में नहीं लाया जा सकता. हम इस मसले को लेकर मई में मद्रास हाइकोर्ट जा चुके हैं और हमने सीआईसी को कहा भी था कि चूंकि यह मसला अब अदालत में है लिहाजा इस पर फैसला नहीं दिया जा सकता.’


 

हालंकि विनोद राय ने यह भी कहा कि उन्हों बीसीसीआई को किसी हद कर पारदर्शी बना भी दिया है और टीम सेलेक्शन, खिलाड़ियों की चोट और डोपिंग से जुड़े मसलों के अलावा हर बात पर पब्लिक की जानकारी में रखना चाहते हैं.

विनोद राय का बयान बोर्ड के अधिकारिय़ो के उस रुख के बाद आया है जिसमें उन्होंने सीओए पर सीआईसी की सुनवाई क दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था.