view all

एनसीए में नए मैनेजर को नियुक्त करेगी बीसीसीआई!

अभी पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर हैं एनसीए के डायरेक्टर

FP Staff

बीसीसीआई में बदलाव लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनी प्रशासको की समिति यानी सीओए अब बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के लिए एक प्रशासनिक मैनेजर की तलाश कर रही है. पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर इस वक्त एनसीए के डायरेक्टर है लिहाजा अगर नए प्रशासनिक मैनेजर की नियुक्ति होती है तो फिर वेंगसरकर की पोजिशन खतरे में पड़ सकती है.

समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सीओए ने इस कार्रवाई से बीसीसीआई के अधिकारियों यानी कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, सैक्रेटरी अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को दूर रखा है.


इससे पहले एनसीए का कामकाज बोर्ड की एक कमेटी देखती था जिसके सहयोग से दिलीप वेंगसरकर एनसीए को चलाते थे. बाद में सीओए ने बोर्ड की सभी कमेटियां भंग कर दीं लिहाज यह कमेटी भी काम नहीं कर रही है. खबर के मुताबिक जिस दिन सीओए  बीसीसीआई के नए जनरल मैनेजर का चुनाव करेगी उसी दिन एनसीए के लिए भी मैनेजर चुना जा सकता है.

बेंगलुरू स्थित एनसीए को क्रिकेट की नई प्रतिभों को तराशने के केंद्र के तौर पर देखा जाता है इसके अलावा चोटिल हुए खिलाड़ियों को भी रिहेब के लिए एनसीए ही भेजा जाता है. खिलाड़ियों की फिटनेस की परख भी एनसीए में ही की जाती है.