view all

जल्द चुन लिया जाएगा भारतीय महिला टीम का कोच, बीसीसीआई ने कमेटी का किया गठन

कमेटी में पूर्व भारतीय क्रिकेट कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और महिला क्रिकेटर शांता रंगस्वामी शामिल है

FP Staff

भारतीय महिला टीम के नए कोच की जद्दोजहद अब तक खत्म नहीं हुई है लेकिन लगता है अब जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर फैसला हो जाएगा. मंगलवार को बीसीसीआई ने एड-एचओस कमेटी का गठन कर दिया जो महिला टीम के कोच पद के सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगी. इस कमेटी में पूर्व भारतीय क्रिकेट कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और महिला क्रिकेटर शांता रंगस्वामी शामिल है. 20 दिसंबर को मुंबई में बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में कमेटी सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए हैं.


इससे पहले प्रशासकों की समिति के सदस्य डायना इडुल्जी के अलावा हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने पूर्व कोच रमेश पवार का अनुबंध बढ़ाने की मांग की है. प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्‍य डायना एडुलजी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद की चयन प्रक्रिया को रद्द करने और रमेश पोवार को कम से कम अगले माह से शुरू हो रहे न्‍यूजीलैंड दौरे तक कोच बरकरार रखने की मांग की थी, जिसके सीओए प्रमुख विनोद राय ने ठुकरा दिया है.

राय को लिखे पत्र में एडुलजी ने कहा था कि यह ध्यान में रखते हुए कि पोवार को टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का समर्थन हासिल है इसलिए उनका अनुबंध कम से कम न्यूजीलैंड दौरे तक बढ़ाया जाना चाहिए.