view all

आखिरकार बीसीसीआई ने दे ही दिए युवराज को तीन करोड़ रुपए

2016 टी 20 वर्ल्डकप में घायल होने के चलते युवराज उस साल आईपीएल में सात मुकाबले नहीं खेल सके थे, नियम के मुताबिक बीसीसीआई को युवराज को हुए नुकसान की भरपाई करनी थी

FP Staff

टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाजी युवराज सिंह को भले ही बीसीसीआई के सेलेक्टर्स टीम इंडिया में उनकी री-एंट्री के लिए नजरअंदाज कर रहे हैं लेकिन एक और मोर्चे पर उनके लिए राहत की खबर है. बीसीसीआई ने युवराज सिंह को उनके बकाया तीन करोड़ रुपए की रकम का भुगतान कर दिया है जिसके लिए वह लंबे वक्त से बोर्ड के चक्कर काट रहे थे.

दरअसल य़ुवराज सिंह आईपीएल 2016 में घायल होने के चलते अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सात मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे. युवराज को यह चोट आईपीएल से ऐन पहले टी20 वर्ल्डकप के दौरान लगी थी. बीसीसीआई का नियम है कि अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो जाए तो उसके नुकसान का भुगतान बोर्ड करता है. आशीष नेहरा के मामले में ऐसा हो भी चुका है. लेकिन बोर्ड युवराज से पैसों के भुगतान में आनाकानी कर रहा था. यह रकम 3,11,29,411 रुपए थी.   इसके लिए उनकी मां भी कई बार फोन कर चुकी थी. खबर यह भी थी कि युवराज इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए से शिकायत कर सकते हैं.


समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर से मुताबिक बोर्ड ने युवराज की बकाया इस रकम को भुगतान कर दिया है.

युवराज पिछले कई दिनों तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहे जहां उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करते हुए ‘यो-यो’ टेस्ट भी पास कर लिया है. इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया  में शामिल नहीं किया गया है. युवराज सिंह का दावा है वह 2019 में होने वाले वर्ल्डकप में खेलने के लिए अपनी कोशिश जारी रखेंगे.