view all

बीसीसीआई का फरमान, पहले तीन टेस्ट तक क्रिकेटरों के साथ नहीं रहेंगी उनकी पत्नियां !

बीसीसीआई का फरमान, पहले तीन टेस्ट मैचों तक अब क्रिकेटरों की पत्नियों को वापस भारत आना होगा

FP Staff

इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज खत्म होने के बाद से अब तक भारतीय टीम लंदन में ही थी और अनुष्का के अलावा बाकी क्रिकेटरों की पत्नियां भी लंदन में ही हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनके मस्ती की खबरें सामने आ रही हैं.

बीसीसीआई की नजर में अपनी पत्नियों के साथ इंग्लैंड में  क्रिकेटरों का वक्त बिताने का कोटा अब खत्म हो गया है और खबर है कि पहले तीन टेस्ट मैचों तक अब क्रिकेटरों की पत्नियों को वापस लौटने का निर्देश दे दिया गया है.


मुंबई मिरर के मुताबिक टीम इंडिया अब एसेक्स के खिलाफ  चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच के लिए चेल्म्सफोर्ड में होगी और इससे पहले क्रिकेटरों को अपनी पत्नियों के गुडबॉय कहने का निर्देश दे दिया गया है.

इससे पहले टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेटरों को अपनी पत्नियों से साथ रहने की इजाजत दी जाती रही है लेकिन यह पहली बार है जब टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही अनुष्का शर्मा समेत सभी क्रिकेटरों की पत्नियों को भारत लौटने के लिए कहा गया है.

टीम इंडिया के पिछले इंग्लैंड दौरे पर भारत की हार के साथ साथ विराट कोहली की नाकामी भी खूब चर्चा में रही थी. उस सीरीज में कोहली 10 पारियों में महज 130 रन ही बना सके थे. उसी दौरान खबर भी आई थी उस वक्त कोहली की प्रेमिका और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कोहली के साथ ही टीम इंडिया के होटल में रह रही थीं.

इस खबर के बाहर आने के बाद बीसीसीआई ने फौरी कार्रवाई करते हुए अनुष्का के टीम होटल से बाहर ठहरने के निर्देश जारी किए थे.