view all

अब टीम इंडिया में कोई नहीं पहनेगा सचिन की 10 नंबर वाली जर्सी !

बोर्ड मे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के साथ बात करके 10 नंबर की जर्सी को अनाधिकारिक तौर पर रिटायर करने का फैसला किया है

FP Staff

क्रिकेट के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में जो रिकॉर्ड्स कायम किए हैं उसकी एक बहुत बड़ी गवाह उनकी 10 नंबर की जर्सी रही है. दो दशक से ज्यादा चले करियर में सचिन इसी 10 नंबर की जर्सी को पहन कर भारतीय क्रिकेट के एक नए मुकाम पर पहुंचाया है. 2012 में सचिन के वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उनकी जर्सी भी मैदान से गायब हो गई थी लेकिन इसी साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो वनडे में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जब 10 नंबर की जर्सी पहन कर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया तो इस बात पर काफी बवाल भी मचा.

बीसीसीआई ने अप इस तरह के विवाद से बचने के लिए सचिन की 10 नंबर की जर्सी को अनाधिकारिक रूप से रिटायर करने का फैसला किया है. समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रैस की खबर के मुताबिक बोर्ड ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियो के साथ बात की है और इस बात पर सहमति बनी है कि अब कोई भी भारतीय खिलाड़ी मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहन कर नहीं उतरेगा.


शार्दुल ठाकुर जब 10 नंबर की जर्सी पहन कर उतरे थे तो उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि उन्होंने इसे अपना लकी नंबर बताते हुए अपने पक्ष में दलील भी दी थी. लेकिन बोर्ड अब इस तरह से विवाद से बचना चाहता है.

सचिन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला मार्च 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और तभी उन्होंने यह जर्सी आखिरी बार पहनी थी. शार्दुल ठाकुर भी कोलंबो वनडे के बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में 54 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे. खबर के मुताबिक बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि खिलाड़ी इंडिया ए या फिर अभ्यास मुकाबलों के दौरान तो 10 नंबर की जर्सी पहन सकते हैं लेकिन इंटरनेशनल स्तर के मुकाबलों में अब यह जर्सी रिटायर हो गई है.

आईपीएल में सचिन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते थे और इस टीम ने सचिन के संन्यास के बाद 2013 में इस जर्सी को आधिकारिक तौर पर रिटायर कर दिया है.