view all

प्लेयर्स एसोसिएशन में कपिल देव को शामिल करना चाहती है बीसीसीआई

सीओए ने पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान शांता रंगास्वामी सहित 4 लोगों को शामिल कर एक वर्किंग ग्रुप बनाने का फैसला किया

FP Staff

बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति की सिफारिश के पर काम करते हुए क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन का गठन करने का काम शुरू कर दिया है.

12 दिसंबर को प्रशासक समिति (सीओए) की हुई मीटिंग के अनुसार सीओए ने लीजेंड कपिल देव, पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़, विकेटकीपर भरत रेड्डी और पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान शांता रंगास्वामी को शामिल कर एक वर्किंग ग्रुप बनाने का फैसला किया, जो पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लै के साथ सीपीए के गठन की प्रक्रिया शुरू करेंगे.


चौथी स्टेट्स रिपोर्ट में सीओए ने सुप्रीम कोर्ट से संचालन समीति के पुर्नर्निर्माण के लिए निर्देश मांगा था, जो लोढ़ा कमिटी द्वारा भारत में प्लेयर्स की समिति गठन की सिफारिश की गई थी. पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ सहित संचालन समिति में चार में से तीन सदस्य अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए इस समिति से चले गए थे.  इसके बाद सीओए ने उनकी जगह पर कपिल देव, गायकवाड़ और भरत रेड्डी ने नाम पर चर्चा की.

पूर्व महिला क्रिकेटर रंगास्वामी को वर्किंग ग्रुप में शामिल किया है, जो उन महिला क्रिकेटरों की पहचान करने में मदद करेगी, जो सीपीए का हिस्सा बन सकती है. चूंकि लोढ़ा रिपोर्ट में नामिल मूल संचालन समिति ने एक महिला क्रिकेटर की भी सिफारिश की थी.