view all

विनोद राय के सख्त रुख के बाद बीसीसीआई में मची हलचल, यूपी और पंजाब ने किया सरेंडर

यूपी और पंजाब की यूनिट्स ने लिखी विनोद राय को चिट्ठी, अगले महीने लागू करेंगे लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें, 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में है मामले की सुनवाई

FP Staff

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने में टालमटोल कर रही बीसीसीआई में सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए के सख्त रुख के बाद अब हचलच मच गई है. अपनी पांचवीं स्टेटस रिपोर्ट सीओए ने अदालत से बोर्ड के टॉप अधिकारियों को हटाए जाने की मांग की है और इसके बाद बोर्ड के भीतर खतरे की घंटी बज गई है.

बोर्ड की दो बड़ी यूनिट्स यानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन और पंजाब क्रिकेट ऐसोसिएशन ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का मन बना लिया है. यूपीसीए और पीसीए ने सीओए के मुखिया विनोद राय को लिखकर सूचित किया है कि उन्हें लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें स्वीकार हैं. इन दोनों ही संघों ने इस सिलसिले में अगले महीने मीटिंग बुलाई है जिसमें लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.


 

आपको बता दें कि पिछले महीने बोर्ड की स्पेशल मीटिंग में लोढ़ा कमेटी की कुछ सिफारिशों को लागू करने में असमर्थता जताई गई थी. इन सिफारिशों में पदाधिकारियों की आयु सीमा, कूलिंग ऑफ पीरिडय एक राज्य एक वोट सेलेक्टर्स की संख्या जैसे मसले शामिल है. इस मीटिंग में यूपीसीए और पीसीए भी शामिल थे. लेकिन अब इन दोनों संघों के इस बदले हुए रुख से साफ है कि बोर्ड के लिए अब इन सुधारों को रोकना आसान काम नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 23 अगस्त को होनी है.