view all

पाकिस्तान को मिली एशिया कप की मेजबानी, बीसीसीआई ने कहा वेन्यू बदले पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एशिया कप की मेजबानी तो मिल गई है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये मैच पाकिस्तान में ही होंगे

FP Staff

पाकिस्तान में जब से आतंकी हमला हुआ है तबसे पीसीबी हर मुमकिन कोशिश में लगा है कि वह दोबारा अपने देश में क्रिकेट शुरू कर सके. न्यूज18 की खबर के मुताबिक साल 2020 का एशिया कप पाकिस्तान में होगा. पिछले एक दशक में ये पहला मौका है जब एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा. हालांकि मैच के वेन्यू को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एशिया कप की मेजबानी तो मिल गई है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये मैच पाकिस्तान में ही होंगे. हो सकता है कि इस टर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो. पिछले कुछ साल से पाकिस्तान के सारे घरेलू इंटरनैशनल मैच यूएई में हो रहे हैं.


सूत्रों के मुताबिक अगर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर नहीं होते हैं तो फिर एशिया कप एक बार फिर से यूएई में ही होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारत ने गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में पाकिस्तान से वेन्यू बदलने को कहा है. भारत ने एशिया कप की मेजबानी से यह करहकर पल्ला झाड़ लिया था कि वह पाकिस्तान की मेजबानी नहीं कर सकते. पाकिस्तान सभी देशों को इस बात को लेकर विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहा है कि वह उनका देश पूरी तरह सुरक्षित है हालांकि भारत ऐसा नहीं मानता. इससे पहले लाहौर में हुई एसीसी की बैठक में बीसीसीआई ने अपना प्रतिनिधित्व नहीं भेजा था. इसी साल सितंबर में एशिया कप आयोजन यूएई में हुआ था. पिछली बार एशिया कप कराने का अधिकार भारत को मिला था लेकिन पाकिस्तान के यहां न आने चलते बीसीसीई ने टूर्नामेंट यूएई में करवाया था.

साल 2020 में एशिया कप का फॉर्मेट टी-20 का होगा. दरअसल ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले वर्ल्ड टी-20 से ठीक एक महीना पहले होगा