view all

हेमांग अमीन बने आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर

हेमांग अमीन पिछले सात सालों से बीसीसीआई के लिए काम कर रहे हैं

FP Staff

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हेमांग अमीन को वीवो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. हेमांग अमीन पिछले सात सालों से बीसीसीआई के लिए काम कर रहे हैं.

वो सीईओ राहुल जोहरी को रिपोर्ट करेंगे. बीसीसीआई के अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि अमीन बेहद लगनशील हैं और पिछले सात सालों में किसी ना किसी रूप में आईपीएल से जुड़े रहे हैं.


अमिताभ चौधरी ने अमीन की नियुक्ति पर  कहा कि वो अनुभवी और मजबूत नेतृत्व क्षमता रखते हैं. उनके नेतृत्व में आईपीएल अधिक लोकप्रिय होगा.

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि हेमांग अमीन के पास विभिन्न तरह के बाजार और स्टेकहोल्डर के बीच तालमेल का अच्छा अनुभव है. उनके साथ काम करते हुए मैंने जाना है कि वो बेहद उम्दा लीडर हैं और आईपीएल एक नए विजन के साथ आगे बढ़ाएंगे.