view all

पूर्व स्पिनर आशीष कपूर बने जूनियर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर

आशीष कपूर वेंकटेश प्रसाद की जगह लेंगे जो अब आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ गए हैं

FP Staff

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आशीष कपूर को भारत की जूनियर क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर नियुक्त किय गया है. कपूर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की जगह लेंगे जिन्होंने अंडर -19 वर्ल्ड कप में भारत के चैंपियन  बनने के एक महीने के अंदर ही इस्तीफा दे दिया था.

वेंकटेश प्रसाद ने 30 महीने तब जूनियर टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी प्रमुख के तौर पर काम किया था. वेंकटेश प्रसाद आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम के बॉलिंग कोच बन गए हैं और ऐसे में अगर वह सेलेक्शन कमेटी में बने रहते तो यह हितों के टकराव का मामला बन सकता था.


मौजूदा सेलेक्शन कमेटी में 47 सल के आशीष कपूर के अलावा ज्ञानेन्द्र पांडे और राकेश पारिख दो अन्य सदस्य है.

कपूर ने 1996 के आईसीसी वर्ल्ड कप सहित भारत के लिए चार टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले है. उन्होंने 128 फर्स्ट क्लास और 93 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं.

आशीष कपूर इससे पहले भी जूनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य थे लेकिन लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक जब सेलेक्टर्स की समख्या को पांच से घटाकर तीन कर दिया गया था तब उन्हें यह पद छोड़ना पड़ गया था. भारतीय जूनियर टीम इंडिया ने हाल ही में अंडर 19 वर्ल्डकप में  खिताबी जीत दर्ज की थी और लिहाद से आशीष कपूर के लिए एसे बड़ी जिम्मेदारी माना जा सकता है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)