view all

श्रीसंत को बीसीसीआई का जवाब, नहीं किया कोई भेदभाव

बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट के चीफ नीरज कुमार का बयान- हमारी नजर में अब भी गुनहगार हैं श्रीसंत

FP Staff

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसने के चलते बीसीसीआई की आजीवन पाबंदी झेल रहे पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की क्रिकेट के मैदान में वापसी की हर कोशिश नाकाम हो रही है.

इसी बीच उन्होंने बर्ड पर बेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बोर्ड कुछ खिलाड़ियों को बचाने की कोशिश कर रहा है. श्रीसंत का कहना है कि इस मामले की जांच करने वाले रिटायर्ड जस्टिस मुदगल ने एक सीलबंद लिफाफे में 13 क्रिकेटरों के नाम सौंपे थे जिनमें से कुछ को इस वक्त भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.


श्रीसंत का आरोप है कि कि बोर्ड उनको तो खेलने नहीं दे रहा है लेकिन उन 13 खिलाड़ियों को ऊपर बोर्ड ने कोई कार्रवाई नहीं की है. श्रीसंत के इन आरोपों का जबाव बीसीसीआई के की एंटी करप्शन यूनिट के इंचार्ज और दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने दिया है.

नीरज कुमार का कहान है ‘ मुझे नहीं लगता कि कोई भेदभाव किया जा रहा है.  बोर्ड ने उनके अलावा जिन खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया है वह भी इंटरनेशनल स्तर पर वनहीं खेल रहे हैं. श्रींसत कह सकते हैं कि वह बेगुनाह हैं लेकिन हमारे हिसाब से वह गुनहगार ही हैं’.

नीरज कुमार के इस बयान से साफ हो गया है कि बीसीसीआई श्रीसंत को राहत देने के मूड में कतई नहीं है.