view all

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित, रोहित, शमी और राहुल की वापसी

भारतीय टीम 26 जुलाई से छह सितंबर के बीच श्रीलंका दौरे पर रहेगी

FP Staff

इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए रविवार को भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में वापस बुला लिया गया है. भारतीय टीम 26 जुलाई से छह सितंबर के बीच श्रीलंका दौरे पर रहेगी.

इसी वर्ष फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर रखे गए रोहित और शमी श्रीलंका दौरे पर मध्य क्रम के बल्लेबाज करुण नायर और हरफनमौला जयंत यादव की जगह लेंगे.


विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच, पांच अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच और एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी.

हार्दिक पांड्या को भी एकदिवसीय मैचों में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है चयनसमिति ने आलराउंडर के रूप में उन्हें टीम में रखा है. उन्हें पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम में लिया गया था लेकिन दाएं कंधे में चोट लगने के कारण वह बाद में टीम से हट गए थे.

पीठ दर्द के कारण पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की भी वापसी हुई है और वह मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करेंगे. चयनकर्ताओं ने हालांकि शिखर धवन को नजरअंदाज किया है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज दौरे में कुछ अच्छी पारियां खेली थी. तमिलनाडु के अभिनव मुकुंद को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में बरकरार रखा गया है.

स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा मुख्य रूप से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा संभालेंगे. टीम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के रूप में टीम में तीसरा स्पिनर शामिल है. भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे.

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच -26 से 30 जुलाई (गाले)

दूसरा टेस्ट मैच- 03 से 07 अगस्त (कोलंबो)

तीसरा टेस्ट मैच -12 से 16 अगस्त (पल्लिकल)

इसके बाद इन दोनों देशों के बीच पांच एकदिवसीय मैच और एकमात्र टी20 मैच भी खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम का चयन बाद में किया जाएगा.

टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव.