view all

टीम का ऐलान: अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली -रोहित को आराम, रहाणे होंगे कप्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में रोहित-कोहली को आराम, रहाणे संभालेंगे कमान

FP Staff

बीसीसीआई ने मंगलवार को आगामी चार दौरों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट, आयरलैंड के खिलाफ टी20 के अलावा इंग्लैंड दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया.

अफगानिस्तान के खिलाफ 14 से 18 जून तक खेले जाने वाले मैच टेस्ट में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालते दिखेंगे. कोहली के अलावा रोहित शर्मा को भी टीम से आराम दिया गया है. गेंदबाजों की बात करे तो जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर उनकी जगह कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है. वहीं आईपीएल से बाहर हुए इशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा भी टीम का हिस्सा होंगे.


अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम -अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, पुजारा, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर

दिग्गज बल्लेबाज कोहली हालांकि आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलेंगे, जहां मौजूदा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ कौल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

आयरलैंड के खिलाफ टी 20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सुंदर वॉशिंगटन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव

इसके बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे में खेले जाने वाले तीन टी20 और तीन वनडे के लिए टीम घोषित कर दी गई है. 16 सदस्यीय टीम में रहाणे जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं. वहीं बोर्ड ने केएल राहुल के अलावा अंबाती रायडू को टीम में मौका दिया है. रायडू ने अपना आखिरी वनडे साल 2016 में खेला था. बोर्ड ने सिद्धार्थ कौल को वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में मौका दिया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से बोर्ड ने उन पर भरोसा दिखाया है. वहीं टी20 टीम में सुरेश रैना और मनीष पांडे एक बार फिर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सुंदर वॉशिंगटन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव