view all

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन का ऐलान

न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का भी ऐलान

FP Staff

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बीसीसीआई ने सोमवार को भारत ए टीम का ऐलान किया जो विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलेगी. इसके अलावा बोर्ड प्रेसिडेंट  टीम की भी घोषणा की गई जो न्यूजीलैंड की सीनियर टीम के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी.


श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए भारत ए के कप्तान होंगे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की भी कप्तानी करेंगे.

बीसीसीआई ने कहा भारत ए टीम न्यूजीलैंड ए के खिलाफ विशाखापट्टनम  में पांच एक दिवसीय मैच खेलेगी. वहीं बोर्ड प्रेसिडेंट  इलेवन मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी.’ भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच पहला वनडे छह अक्टूबर को खेला जाएगा.

टीमें : पहले तीन वनडे के लिए भारत ए टीम

पृथ्वी शा, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, श्रीवत्स गोस्वामी, शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी

आखिरी दो वनडे के लिए भारतीय ए टीम

ए आर ईश्वरन, प्रशांत चोपड़ा, अंकित बावने, शुभमन गिल, बाबा अपराजित,ऋषभ पंत (कप्तान), शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी

दिनांकमैचजगह
6 अक्टूबर, 2017पहला वनडेविशाखापट्टनम
8 अक्टूबर, 2017दूसरा वनडेविशाखापट्टनम
10 अक्टूबर, 2017तीसरा वनडेविशाखापट्टनम
13 अक्टूबर, 2017चौथा वनडेविशाखापट्टनम
15 अक्टूबर, 2017पांचवां वनडेविशाखापट्टनम

न्यूजीलैंड के खिलाफ बोर्ड प्रेसिडेंट  इलेवन

पृथ्वी शा, शिवम चौधरी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), करूण नायर, गुरकीरत मान, मिलिंद कुमार, रिषभ पंत, शाहबाज नदीम, दीपक चहार, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अवेश खान.

दिनांकमैचजगह
17 अक्टूबर, 2017पहला अभ्यासब्रेबॉर्न, मुंबई
19 अक्टूबर, 2017दूसरा अभ्यासब्रेबॉर्न, मुंबई