view all

बीसीसीआई श्रीनिवासन पर लगा जुर्माना तो चुकाएगी लेकिन ललित मोदी का नहीं!

साल 2009 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुई आईपीएल में की गई गड़बड़ियों का है मामला

FP Staff

साल 2009 में भारत के बाहर साउथ अफ्रीका में आईपीएल के आयोजन के दौरान बोर्ड के अधिकारियों का आर्थिक मनमानियां करना अब महंगा पड़ता दिख रहा है.

इस टूर्नामेंट के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं के बाद ईडी ने बोर्ड के उस वक्त के सैक्रेटरी रहे एन श्रीनिवासन पर 11.53 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है जबकि उस वक्त से कोषाध्यक्ष एमके पांडोव पर 9.72 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है.


समाचार पत्र मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक बीसीसीआई अपने इन दोनों पूर्व अधिकारियों पर लगाए गए इस जुर्माना भरने का मन बना चुकी है जबकि उसी दौरान बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे ललित मोदी पर लगे 10.65 करोड़ रुपए के जुर्माने पर बोर्ड ने कोई फैसला नहीं कियी है.

खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समति इस बोर्ड उस नियम के मुताबिक श्रीनिवासन और पांडोव का जुर्माना भरने को राजी हो गई  है जिसमें कहा गया है कि अगर बोर्ड के किसी अधिकारी पर जुर्माना लगता है तो उसका भुगतान किया जा सकता है.

दरअसल साल 2009 में देश में आमचुनाव होने के चलते सरकार ने आईपीएल के मुकाबलों के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने से मना कर दिया था जिसके बाद यह पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में आयोजित कराया गया था और इसी दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर जमकर अनियमितताएओं बरतने के आरोप लगे थे.