view all

बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने सीओए की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

अमिताभ चौधरी ने बीसीसीआई जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) की नियुक्ति को लेकर सीअाेए अध्‍यक्ष विनोद राय को ईमेल लिखा

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई प्रशासकों की कमेटी (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय और बीसीसीआई अधिकारियों के बीच अक्सर विवाद की खबरें आती रहती है और दोनों तरफ से एक दूसरे की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए जाते रहे हैं. इस बार बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने क्रिकेट बोर्ड के लिए जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) की नियुक्ति को लेकर सीआेए के फैसले पर सवाल उठाया है.

चौधरी ने सीओए अध्‍यक्ष को मेल लिखकर कहा कि यह लोढ़ा समिति की सिफारिशों से परे है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हमे लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करना है, लेकिन सिफारिशों में इस पद को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया है.


हस्‍ताक्षर करने से किया इनकार

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने इस नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, जिसे दो सदस्यीय सीओए समिति ने अंतिम रूप दिया था. चौधरी ने अपने पत्र में साफ किया कि इस तरह की नियुक्ति को मंजूरी के लिए आम सभा के पास रखा जाना चाहिए. सीओए ने हाल में कुछ उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया था और आखिर में एक पेज थ्री (फिल्म जगत की पार्टियों और सेलेब्रेटीज से जुड़ी खबरें लिखने वाले)  पत्रकार को प्रतिवर्ष 1.65 करोड़ रुपए के वेतन पर नियुक्त किया गया था.

इस प्रकिया में हालांकि बीसीसीआई पदाधिकारियों को शामिल नहीं किया गया और राय ने हस्ताक्षर के लिए चौधरी को ईमेल भेजा था. गौरतलब है कि विनोद राय और अमिताभ चौधरी के बीच इससे पहले डे-नाइट टेस्‍ट मैच कराने को लेकर भी विवाद हो चुका है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)