view all

साउथ अफ्रीका की फ्लाइट में नहीं बैठ सके बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल

साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रूबेल को नहीं मिला सिक्योरिटी क्लीयरेंस

FP Staff

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने वाली बांग्लादेशी टीम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन साउथ अफ्रीका जाने वाली फ्लाइट में नहीं चढ़ सके. दरअसल उन्हें सिक्योरिटी क्लीयेरेंस ना मिलने की वजह से फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया.  साउथ अफ्रीका के इमिग्रेशन विभाग ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया है.

बांग्लादेश की टीम को रूबेल के बिना ही दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. सोमवार को उन्हें जरुरी कागजात पेश करने थे लेकिन जिसके चलते साउथ अफ्रीका के इमिग्रेशन सिक्योरिटी विभाग ने उन्हें क्लीयेरेंस नहीं दिया.


जनवरी में अपना अंतिम टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाले रूबेल को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुखिया निजामुद्दीन चौधरी अभी भी आश्वस्त हैं कि वह टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुड़ जायेंगे. उन्होंने इस सम्बन्ध में साउथ अफ्रीका क्रिकेट के चेयरमैन हारून लोगर्ट से बात की है और उन्होंने मामले को देखने का भरोसा दिया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि आजकल कुछ देशों ने सिक्योरिटी को लेकर अपने कुछ नियम बनाए हैं और रूबेल इसलिए क्लीयेरेंस नहीं मिल पाया है. उनके अनुसार रूबेल के नाम के कारण उन्हें वहां नहीं जाने दिया गया क्योंकि इसी नाम के एक अन्य व्यक्ति को दक्षिण अफ्रीका के इमिग्रेशन विभाग ने ब्लैकलिस्टेड किया हुआ है.