view all

Bangladesh vs Windies, 2nd T20I : शाकिब ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बांग्लादेश को दिलाई जीत

बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 36 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली

Bhasha

कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल तथा लिटन दास के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गुरुवार को ढाका में वेस्टइंडीज को 36 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कराई. शाकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लिटन दास (34 गेंदों पर 60 रन) के टी-20 में दूसरे अर्धशतक तथा शाकिब (नाबाद 42) और महमुदुल्लाह (नाबाद 43) के बीच पांचवें विकेट के लिए केवल सात ओवर में 89 रन की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश ने चार विकेट पर 211 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया.


शाकिब ने इसके बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया तथा 21 रन देकर पांच विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज रॉवमैन पावेल के 50 रन के बावजूद 19.2 ओवर में 175 रन पर आउट हो गया. कैरेबियाई टीम की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर शाई होप का रहा, जिन्होंने 19 गेंदों में 36 रन बनाए.