view all

पीसीबी के लिए राहत की खबर, यह टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा

श्रीलंका के साथ पाकिस्तान में भी आयोजित हो रहा है एशियन इमर्जिमग नेशंस कप

FP Staff

अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए माहौल बनाने में जुटे पाकस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के लिए बांग्लादेश ने राहत की खबर दी है. बांग्लादेश सुरक्षा के बारे में पाकिस्तान से आश्वासन मिलने के बाद तीन साल में पहली बार क्रिकेट टीम को इस देश में भेजने के लिए राजी हो गया है.

पाकिस्तान और श्रीलंका अगले महीने एशियाई क्रिकेट परिषद टूर्नामेंट इमर्जिंग नेशंस कप की सह मेजबानी कर रहे हैं जिसमें बांग्लादेश कराची में अपने सभी ग्रुप मैच खेलेगा.


साल में श्रीलंका की टीम बस पर हमले के बाद से कई देशों ने पाकिस्तान से दूरी बना ली थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

लेकिन धीरे धीरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है जिसमें जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज ने हाल के वर्षों में पाकिस्तान का दौरा किया है. बांग्लादेशी टीम छह दिसंबर से शुरू हो रहे इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिये जा रही है और यह 2015 के बाद उनका पहला दौरा होगा.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सुरक्षा का पूरा आश्वासन मिलने के बाद दौरे पर सहमति जतायी है.’

वहीं बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है. भारतयी टीम के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा.

(इनपुट भाषा)