view all

तो अब राजनीति में उतरेंगे बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा...

अगले महीने होने वाले बांग्लादेश के आम चुनाव में मशरफे मुर्तजा भी मांगेंगे अपने लिए वोट

FP Staff

भारतीय उपमहाद्वीप के देशों में क्रिकेटरों का राजनीति में जाना कोई  नई बात नहीं है. भारत के पड़ौसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पहचान तो खुद एक क्रिकेटर की ही रही है. भारत में भी नवजोत सिंह सिद्धू और श्रीलंका में अर्जुन रणतुंगा जैसे क्रिकेटर सत्ता में भागीदार बने है लेकिन अब भारत के पड़ौसी देश बांग्लादेश में एक ऐसा क्रिकेटर राजनीति मे कूदने जा रहा है तो क्रिकेट के मैदान पर अब भी एक मैच जिताऊ खिलाड़ी है.

जी हां खबर हैं कि बांग्लादेश के वन डे कप्तान मशरफे मुर्तजा अगले महीने होने वाले आम चुनाव में सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले हैं. 35 साल के मशरफे मुर्तजा की उम्मीदवारी को हरी झंडी खुद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दी है.


एएफपी की खबर के मुताबिक  मुर्तजा अपने गृह जिले की सीट नराइल से उम्मीदवार होंगे. अगर वह जीतते है तो क्रिकेट की दुनिया में यह अपने आप में अनोखी मिसाल होगी जब कोई राजनेता खेल के मैदान पर उतरेगा. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि किसी भी खिलाड़ी को चुनाव लड़ने के रोकने का कोई नियम नहीं है और यह उनका निजी फैसला है. बीसीबी को उम्मीद है कि वह अपने खेल और राजनीति के बीच सही तालमेल बनाए रखेंगे. बांग्लदेश में 30 दिसंबर को आम चुनाव होने हैं जिसमें शेख हसीना लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश करेंगीं.