view all

आम चुनाव में कप्‍तान मुर्तजा को मिले 96 प्रतिशत वोट, सांसद बनने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने

अवामी लीग के उम्‍मीदवार मुर्तजा को 96 प्रतिशत वोट मिले

FP Staff

बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे  मुर्तजा ने भारी मतों से आम चुनाव जीत लिया है और वह सांसद बनने वाले देश के पहले स‍क्रिय क्रिकेटर बन गए हैं. नरेल टू संसदीय क्षेत्र से अवामी लीग के उम्‍मीदवार मुर्तजा को 96 प्रतिशत वोट मिले. मुर्तजा को 2 लाख 74 हजार 418 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जतिया ओकिया फ्रंट गठजोड़ के उम्‍मीदवार फरीदुज्जमान फरहद को सिर्फ 8006 वोट ही मिले.


मुर्तजा नईमुर रहमान दुरजाय के बाद सांसद बनने वाले दूसरे क्रिकेट कप्तान हो गए लेकिन सक्रिय क्रिकेटर पहले हैं. मुर्तजा ने 22 दिसंबर ने अपना कैंपेन शुरू किया था और अब वह फिर से अपना ध्‍यान क्रिकेट पर लगाएंगे. मुर्तजा 5 जनवरी से शुरू हो रहे बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में मौजूदा चैंपियन रंगपुर राइडर्स का नेतृत्‍व करेंगे. लीग खत्‍म होने के तुरंत बाद बांग्‍लादेश टीम तीन वनडे और तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्‍यूजीलैंड जाएगी. इसके बाद इंग्‍लैंड में होने वाले विश्‍व कप की तैयारियों के लिए वह आयरलैंड में वनडे त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी. अधिकारिक रूप में मुर्तजा ने नवंबर में राजनीति में कदम रखा था, जब उन्‍हें अवामी लीग से नॉमिनेशन होने की पुष्टि मिली.