view all

बॉल टेंपरिंग: एक साल तक मैदान से बाहर रहेंगे स्मिथ और वॉर्नर

कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का तगड़ा झटका लगा है. आॅस्ट्रेलिया मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ियों पर क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने एक-एक साल का बैन लगा दिया है. वहीं कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा स्मिथ और वॉर्नर दो साल तक आॅस्ट्रेलिया की कप्तानी भी नहीं कर पाएंगे. तीनों खिलाड़ी इस बैन के खिलाफ सात दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं. यह बैन बॉल टेंपरिंग के मामले में क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया की जांच पूरी होने के बाद लगा. इस बैन के साथ माना जा रहा है कि आईपीएल से ही ये खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे. क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने तीनों खिलाड़ियों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध लगाया है, जबकि आईपीएल में इन खिलाड़ियों के खेलने पर फैसला बीसीआई लेगी. इससे पहले जेम्स सदरलैंड ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को वापस घर भेज दिया गया था.

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बेनक्रॉफ्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग करते हुए दिखाई दिए थे, उनके हाथ में पीले रंग का कुछ दिखाई दिया था, जिसका इस्तेमाल वह गेंद पर कर रहे थे. इस घटना के बाद स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट को सजा भी सुनाई जा चुकी है.