view all

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड का इस्तीफा

क्या बॉल टेंपरिंग की घटना ने अब ले ली जेम्स सदरलैंड की बलि!

FP Staff

बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में आया भूचाल अब तक थमता नहीं दिख रहा है. करीब 17 साल तक क्रिकेट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सीईओ रहे जेम्स सदरलैंड ने अब अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. 2001 से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की की पहचान रहे जेम्स सदरलैंड ने बुधवार को बताया कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपना उत्तराधिकारी खोजने के लिए 12 महीने का नोटिस दे दिया है.


इसी साल मार्च मे हुई बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद माना जा रहा था कि उन पर बेहद दबाव था लेकिन उन्होंने कई मौकों पर इस पद पर बने रहने की इच्छा जाहिर की थी.

ऑस्ट्रिलिया की टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर केपटाउन टेस्ट के दौरान कंगारू खिलाडी बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़ गए थे जिसके बाद उनपर को 9 महीने का प्रतिबंध लगा ही साथ ही कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर भी 12-12 महीने की पाबंदी लगा दी गई थी. इसके बाद टीम के कोच डैरेन लीमन ने भी इस्तीफा दे दिया था.

हालांकि अपन इस्तीफे का ऐलान करने के बाद सदरलैंड ने इस बात से इनकार किया कि उनके इस्तीफे का बॉल टैंपरिंग की घटना से कोई ताल्लुक है लेकिन यह बात मानी की यह मसले इस वक्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में काफी बड़ा मसला है.

साल 2001 में मेल्कम स्पीड के उत्तराधिकारी तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ बने जेम्स सदरलैंड को ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश को शुरू करके उसे कामयाब बनाने का श्रेय दिया जाता है.