view all

IPL 2018: राजस्‍थान राॅयल्स के कप्तान स्मिथ को लग सकता है एक और बड़ा झटका

इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए तीसरे टेस्ट मैच से भी उनसे कप्तानी छीन ली गई

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के मामले में पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए तीसरे टेस्ट में अपनी कप्तानी गंवा चुके स्टीव स्मिथ को एक और बड़ा झटका लगा लगने वाला है. अब आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की उनकी कप्‍तानी पर भी सकंट मंडराने लगा है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन  रंजीत बर्थाकुर ने कहा कि इस संबंध में वे बीसीसीआई के आने वाले निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान रॉयल्‍स यह बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं करेगी. इसी के साथ खबर चल रही है उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी मिल सकती है. इससे पहले कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को  साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए तीसरे टेस्‍ट मैच के लिए भी उनके पद से हटा दिया था और उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन टीम की जिम्‍मेदारी दी गई.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ब्रेनक्रॉफ्ट को अपनी पैंट के अंदर कुछ रखते टीवी कैमरे में कैद किया गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल भी हो गया है. जिस समय साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का 43वां ओवर चल रहा था. बेनक्राफ्ट पीले रंग की कोई चीज हाथ में लिए नजर आए.  कप्तान स्मिथ ने गेंद से छेड़खानी करने की बात कबूल कर ली थी. जिसके बाद से भी क्रिकेट जगत में पूरी आॅस्ट्रेलियाई टीम पर सवाल उठाए जा रहे थे और स्मिथ को कप्तानी से हटाने की भी बात कही जा रही थी.