view all

बॉल टेंपरिंग: वॉर्नर को एक और बड़ा झटका, इस बड़े ब्रांंड ने तोड़ा संबंध

नवंबर 2014 में डेविड वॉर्नर इस बड़ी साउथ कोरियन कंपनी के ब्रांंड एम्बेसडर बने थे

FP Staff

बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट इस समय चारों तरफ से घिरे हुए हैं. आईसीसी द्वारा जुर्माना लगाने जाने के बाद क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने सालभर का प्रतिबंध भी लगा दिया और फिर इसके बाद बड़ा झटका आईपीएल के इस सीजन से बाहर होकर लगा. हालांकि क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया द्वारा एक साल का बैन लगने से पहले ही डेविड वॉर्नर को बड़ा झटका लग गया था. मल्‍टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने वॉर्नर को वापस रिन्यु ना करने का विकल्‍प चुना है.

वॉर्नर नवंबर 2014 में साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के ब्रांंड एम्बेसडर बने थे. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वॉर्नर की स्पॉन्सरशिप का यह आखिरी सप्ताह है. पिछले शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंद से छेड़छाड़ करने पर क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने पहले ही वॉर्नर से उप कप्तानी छीन ली थी. इसके बाद अब उन पर एक साल का बैन भी लगा दिया गया है. वहीं इस बार वह आईपीएल के इस सीजन में भी नहीं दिखेंगे. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ द्वारा बॉल टेंपरिंग की बात कबूल लेने के बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया था और इस वजह से पहले तो स्मिथ ने अपनी कप्तानी और वॉर्नर ने अपनी उपकप्तानी गंवानी पड़ी. बाद में आईसीसी ने भी स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट पर जुर्माना लगाया. इसके बाद क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के जांच पूरी होने के बाद स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का और बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया. यही नहीं आईपीएल से दोनों ने अपनी कप्तानी गंवाने के बाद बुधवार को आईपीएल के इस सीजन से भी हाथ धो दिया.