view all

बॉल टेंपरिंग विवाद : क्या ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं माइकल क्लार्क!

क्लार्क ने कहा, अगर मुझसे सही लोग इस संबंध में पूछें तो मैं अपने जवाब के बारे में सोचूंगा

FP Staff

विश्व क्रिकेट में बदनामी झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को उबारने के लिए माइकल क्लार्क संन्यास से वापसी को भी तैयार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद छेड़छाड़ प्रकरण से आहत माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया है.

36 वर्षीय क्लार्क ने अपने 115वें और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट के बाद 2015 में संन्यास ले लिया था. अब वह ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क पर क्रिकेट कमेंटरी करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा कप्तानी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘अगर मुझसे सही लोग इस संबंध में पूछें तो मैं अपने जवाब के बारे में सोचूंगा.’


ये जबरदस्त धोखा है

उन्होंने कहा कि वह इस प्रकरण से व्यथित हैं और उन्होंने स्मिथ और उनके साथियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की, लेकिन इसे उन्होंने ‘ जबरदस्त धोखा’ करार दिया. क्लार्क ने कहा, ‘मुझे दिल से लगता है कि स्मिथ ने सचमुच काफी बड़ी गलती की है. उम्मीद करता हूं कि इसके बाद कोई ऐसा तरीका हो जिससे वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रख सकें,’

खेल की मदद करने का इरादा

अपनी वापसी की संभावना पर उन्होंने कहा, ‘ यह बिल्कुल भी मेरे बारे में नहीं है. यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और इसके भविष्य के बारे में है कि मौजूदा खिलाड़ी और यह मौजूदा ढांचा किस जगह पर है. मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि मैं इस खेल की मदद कर सकूं क्योंकि मैं यहीं से आया हूं. अगर स्टीव स्मिथ की कप्तानी को लेकर कुछ हुआ तो कप्तानी किसी ऐसे खिलाड़ी के पास नहीं जानी चाहिए जो इस तरह की चीजों में शामिल हो चुका हो.’

हमें चीटिंग करने की कोई जरूरत

टीम को विश्व कप का खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस विवाद पर टीम को बुरी तरह लताड़ा है. माइकल इस मुद्दे पर बहुत नाराज के साथ इमोशनल भी दिखाई दिए उन्होंने कहा 'हम किसी भी तरह इसे स्वीकार नहीं कर सकते. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं हमें चीटिंग करने की कोई जरूरत नहीं थी.'