view all

बेनक्रॉफ्ट के बल्‍ले ने नहीं मचाया वापसी पर शोर, खेल पाए सिर्फ 3 गेंदें

नौ माह के प्रतिबंध के बाद बेनक्रॉफ्ट ने रविवार को मैदान पर वापसी की

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के चलते नौ माह तक क्रिकेट से बाहर रहने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के सलामी बल्‍लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट की मैदान पर वापसी हो गई हैं. पिछले मैच में 77 और 26 रन की पारी खेलने वाले बेनक्रॉफ्ट नौ माह बाद जब मैदान पर आए तो उनके बल्‍ले ने वापसी का शोर नहीं मचाया, बल्कि नौ माह की जंग में ही पड़ा रहा. शनिवार को प्रतिबंध खत्‍म होने के बाद रविवार को बेनक्रॉफ्ट बिग बैश लीग में पर्थ स्‍कॉचर्स की तरफ से मैदान पर उतरे. पर्थ के सामने होबार्ट हैरिकेंस की चुनौती थी. 16 रन पर पर्थ के तीन विकेट गिरने के बाद जब यह ऑस्‍ट्रेलियाई  बल्‍लेबाज क्रीज पर आया तो हर किसी को इनसे लड़खड़ाती टीम को संभालने की उम्‍मीद थी, लेकिन हुआ इसके उलटा. बेनक्रॉफ्ट सिर्फ तीन गेंदों का ही सामना कर पाए, जिस पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पर्थ ने 6 विकेट से यह मुकाबला गंवाया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च में केपटाउन टेस्‍ट के दौरान बेनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे, जिसके बाद इन पर नौ माह का और तत्‍कालीन कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक एक साल का बैन लगा दिया गया था. बेनक्रॉफ्ट का प्रतिबंध खत्‍म हो चुका है, जबकि बाकी दोनों खिलाडि़यों का प्रतिबंध मार्च के अंत में पूरा होगा.