view all

बॉल टेंपरिंग: कोच लीमन ने की तीनों दोषी खिलाड़ियों को माफ करने की अपील

ऑस्ट्रेलियाई कोच लीमन को अब सता रही है दोषी क्रिकेटरों के मानसिक स्वास्थ्य की चिंता

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के मसले पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया से क्लीन चिट मिलने के बाद कोच डैरेन लीमन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. लीमने मे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट की वकालत करते हुए उन्हें माफ करने की अपील की है. लीमन ने  स्वीकार किया कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने गंभीर गलती की लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक मानवीय रवैया अपनाएं क्योंकि वे बुरे लोग नहीं हैं.

लीमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है , ‘इससे जुड़े खिलाड़ियों को काफी गंभीर सजा दी गई है और उन्हें पता है कि उन्हें इसके नतीजों का सामना करना होगा. उन्होंने भयंकर गलती की लेकिन वे बुरे लोग नहीं हैं। कोच के रूप में मुझे उनके और उनके परिवार के लिए बुरा लग रहा है. मुझे लगता है कि इस पूरे प्रकरण में मीडिया और प्रशंसकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हम सभी अपने जीवन में गलती करते हैं. ’


लीमन ने इस पूरे वाकिए के लिए मांगी है और कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उसूलों के खिलाफ है लेकिन खिलाड़ियों को जो सजा दी गई है वह उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकती है लिहाजा हमें इस पहलू पर भी विचार करते हुए उन्हें माफ कर देना चाहिएka;