view all

बल्ले के रुकते ही खत्म हो गए युवराज सिंह के ठाठ!

यो-यो टेस्ट में फेल हुए युवराज बीसीसीआई पर बकाया अपने तीन करोड़ रुपयों की शिकायत अब सीओए से करेंगे

FP Staff

टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से युवराज सिंह को बुरा वक्त खत्म होता नहीं दिख रहा है. खराब फिटनेस के चलते टीम से बाहर होने के बाद  एक बार फिर से ‘यो-यो’ टेस्ट में तो फेल हो ही गए हैं साथ बीसीसीआई में अपने तीन करोड़ रुपए के भुगतान के लिए भी चक्कर काट रहे हैं और अब वह इस पैसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की कमेटी यानी सीओए से शिकायत करने का मन भी बना चुके हैं.

दरअसल .युवराज सिंह के बीसीसीआई पर तीन करोड़ रुपए बकाया हैं मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक य़ुवराज सिंह आईपीएल 2016 में घायल होने के चलते अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सात मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे. युवराज को यह चोट आईपीएल से एन पहले टी20 वर्ल्डकप के दौरान लगी थी. बीसीसीआई का नियम है कि अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो जाए तो उसके नुकसान का भुगतान बोर्ड करता है. आशीष नेहरा के मामले में ऐसा हो भी चुका है. लेकिन बोर्ड युवराज से पैसों के भुगतान में आनाकानी कर रहा है इसके लिए उनक मां भी कई बार फोन कर चुकी हैं.


युवराज सिंह अपने पैसों की रिकवरी के लिए सीओए को चिट्ठी लिख सकते हैं. लेकिन इस पूरे वाकिए के सामने आने से यह अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि युवराज सिंह अभी कितने बुरे दिनों से गुजर रहे हैं. और इन दिनों को देख कर युवराज को कुछ साल पहले के अपने उस टीवी विज्ञापन की याद आ गई होगी जिसमें वह कहते थे..जब तक बल्ला चलता है ठाठ हैं..बल्ला रुक जाए तो...