view all

कुलदीप-चहल के प्रदर्शन से विरोधी ही नहीं बल्कि उनको सेलेक्ट करने वाले भी हैं हैरान!

साउथ अफ्रीकी के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों में चहल-कुलदीप ने 30 में से 21 विकेट हासिल किए हैं

FP Staff

साउथ अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज में टेस्ट सीरीज से इतर जो तस्वीर दिखाई दे रही है उसकी बहुत बड़ी वजह भारत के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को जोड़ी है जिसको खेलना मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिए नामुमकिन साबित हो रहा है.

चहल –कुलदीप की यह जोड़ी वनडे सीरीज में अबतक खेल गए तीन मुकाबलों में साउथ उरीकी का के 30 विकेट्स में से 21 विकेट अपने नाम कर चुकी है. खुद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी ड्युमिनी का भी मानना है कि दोनों टीम के बीच का फर्क इसी फिरकी जोड़ी ने पैदा कर दिया है.


चहल और कुलदीप के इस बेहतरीन प्रदर्शन से विरोधी बल्लेबाज ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के वो सेलेक्टर्स भी हैरान हैं जिन्होंन कलाई के इन दोनों फिरकी गेंदबाजों को खिलाने का खतरा उठाया था. बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी के मुखिया एमएसके प्रसाद का कहना है कि ‘उंगलियों के फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के मुकाबले कलाइयों के इन दोनों गेदंबाजों को चुनने का फैसला बेहद मुश्किल थाय हमें इस बात की खुशी है कि इन दोनों गेंदबाजों ने हमारे फैसले को सही साबित किया.

उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह से कप्तान कोहली इन दोनों गेंदबाजों पर भरोसा जता रहे हैं उससे इन दोनों ही गेंदबाजों का और बेहतरीन प्रदर्शन सामने आएगा.