view all

आखिर क्यों महिला पत्रकार पर फूटा बाबर आजम का गुस्सा, ट्वीट करके दी नसीहत

बाबर के शतक के बाद जैनाब ने ट्विटर पर बाबर के शतक की तारीफ की लेकिन अंत में उन्हें कोच मिकी ऑर्थर का बेटा बता दिया

FP Staff

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. टीम ने अपनी पारी 418 रनों पर घोषित कर दी और इसके बाद यासिर शाह ने अपनी घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को पहली पारी में 90 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया जिससे न्यूजीलैंड पॉलो ऑन केलने पर मजबूर हो गई. पाकिस्तान के लिए यासिर साह के अलावा बाबार आजम और सोहेल हेरिस ने शातकीय पारी खेली. बाबर आजम ने 263 गेदों में यह शतक लगाया.

बाबर के इस शतक की पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने जमकर तारीफ की. लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी एंकर और जर्नलिस्ट जैनाब अब्बास के एक ट्वीट ने बाबर का मूड खराब कर दिया. बाबर के शतक के बाद जैनाब ने ट्विटर पर बाबर के शतक की तारीफ की लेकिन अंत में उन्हें कोच मिकी आर्थर का बेटा बता दिया.


उन्होंने लिखा, 'बाबर आजम अच्छा खेले, लेकिन जिस तरह से टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मिकी आर्थर को उनके बेटे के शतक लगाने के बाद बधाई दी वह बहुत पसंद आया.'

उनके इस ट्वीट से बाबर खासे खफा हुए और उन्होने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कुछ कहने के पहले सोच लिया करो, अपनी हद पार करने की कोशिश मत करो.'

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. पहले टेस्ट में भारतीय मूल के एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को चार रन से मैच जिताया था.