view all

अब भारत के आयुर्वेदिक डॉक्टर से इलाज कराएंगे श्रीलंका के क्रिकेटर सनथ जयसूर्या

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुदीन की सलाह पर मध्यप्रदेश के आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रकाश से इलाज करवाएंगे

FP Staff

साल 1996 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में शुरुआती ओवरों से ही धमाकेदार बल्लेबाजी का चलन शुरू करने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या किसे याद नहीं होंगे. अपनी घातक बल्लेबाजी के जरिए दुनियाभर के गेंदबाजों को खौफजदा करने वाले सनथ जयसूर्या इन दिनों बेहद मुसीबत में हैं. हालात यह हैं कि वह बिना बैसाखियों के दो कदम भी नहीं चल सकते हैं. श्रीलंका के अखबार सीलोन टुडे की खबर के मुताबिक जयसूर्या घुटनों की एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे जिसने उनका खड़े रहना भी दूभर कर दिया है.

हालांकि उम्मीद है कि अब वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. सनथ जयसूर्या अब अपने पांव का आयुर्वेदिक इलाज एक भारतीय डॉक्टर से कराएंगे. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक जयसूर्या मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश से इलाज कराएंगे.  डॉ. प्रकाश जयसूर्या का इलाज 10 फरवरी से शुरू करेंगे. जयसूर्या का इलाज पातालकोट की जड़ी-बूटियों से होगा, जिन्हें लेकर आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रकाश श्रीलंका के लिए रवाना भी हो चुके हैं.


जयसूर्या को इसकी सलाह पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दी है. उन्होंने ही उनकी बात डॉ. प्रकाश से कराई थी.

साल 1996 में श्रीलंका की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे जयसूर्या लंबे वक्त तक अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे. 48 साल के जयसूर्या की एक वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी. अपने करियर में उन्होंने 110 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 6973 रन बनाए. जयसूर्या के नाम 433 वनडे क्रिकेट मैचों में 13000 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. जयसूर्या बल्लेबाजी के अलावा अपनी फिरकी गेंदबाजी के लिए भी मशहूर थे. उन्होंने टेस्ट मैचों में 98 विकेट, जबकि वनडे में 323 विकेट चटकाए.