view all

आॅस्ट्रेलियन ओपन 2018 : ओलिवर मराच और माटे पाविच की जोड़ी ने जीता मैन्स डबल्स का खिताब

मराच और पाविच की जोड़ी ने 1 घंटे 33 मिनट में कोलंबियाई जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया.

FP Staff

सातवीं वरीयता प्राप्त ओलिवर मराच और माटे पाविच की जोड़ी ने कोलंबिया के रॉबर्ट फराह और हुआन सेबेस्टियन कबाल को हराकर आॅस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया.

शनिवार को खेले गए फाइनल में मराच और पाविच की जोड़ी ने 1 घंटे 33 मिनट में कोलंबियाई जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. कोंलबियाई जोड़ी के 4 एस के मुकाबले मराच और पाविच ने 7 एस किए. वहीं फराह और कबाल के 15 विनर्स के मुकाबले 25 विनर्स लगाए. हालांकि मराच और पाविच की जोड़ी ने कोलंबियाई जोड़ी से अधिक डबल फॉल्ट में किए. सातवीं वरीय इस जोड़ी ने 3 डबल फॉल्ट किए, जबकि इनकी विपक्षी जोड़ी ने दो डबल फॉल्ट किए.


मराच इसी के साथ पुरुष डबल्स का खिताब जीतने वाले तीसरे आॅस्ट्रियन खिलाड़ी बन गए हैं। कबाल और फराह 2011 से साथ में हैं और 25 ग्रैंड स्लैम साथ में खेले

गौरतलब है कि रविवार को पाविच मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में उतरेंगे और उनके सामने चुनौती होगी भारत रोहन बोपन्ना और उनकी हंगरी की जोड़ीदार टिमिया बाबोस की.