view all

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहला टेस्ट: कड़े संघर्ष के बाद हारा पाकिस्तान

490 रन का पीछा करते हुए 450 रन पर सिमटी पाकिस्तान टीम

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 39 रन से हरा दिया. 490 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने चौथी पारी में जबरदस्त संघर्ष करते हुए 450 रन बनाए.

मैच के अंतिम दिन शफीक और यासिर शाह ने 71 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया था, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाफी साबित हुई. शफीक 137 और यासिर शाह 33 रन बनाकर आउट हुए.


पहली पारी में 142 रन पर ढेर होने वाली पाक टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की. दूसरी पारी में शफीक के अलावा अजहर अली ने 71, यूनुस खान ने 65 और मोहम्मद आमिर ने 48 रन की पारी खेली. शफीक ने 137 रन की पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया. शफीक की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही. इस दौरान उन्होंने कई कैच भी छोड़े, लेकिन 1 रन के अंदर उन्होंने शफीक और यासिर को आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और बर्ड ने 3-3 विकेट लिए, वहीं लियोन के खाते में 2 विकेट आए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 429 रन बनाए थे. वहीं इसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी केवल 142 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 202 रन पर पारी घोषित कर पाकिस्तान के सामने 490 रन का लक्ष्य रखा.