view all

Australia Vs India : बॉक्सिंग डे टेस्ट में हैंड्सकॉम्ब की जगह ले सकते हैं मिचेल मार्श

विक्टोरिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज हैंड्सकॉम्ब ने अभी तक सीरीज की चार पारियों में 34, 14, 07 औक 13 रन बनाए हैं

FP Staff

भारत के खिलाफ बुधवार से मेलबर्न में होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच (बॉक्सिंग टेस्ट) से दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिए हैं कि बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श खेल सकते हैं. चार मैचों की सीरीज फिलहाल, एक-एक से बराबर पर चल रही है. मेलबर्न में होने वाला तीसरा टेस्‍ट दोनों टीमों के लिए बेहद खास है, क्‍योंकि यहां जो टीम बाजी मारेगी उससे सीरीज में हार खतरा एकबारगी टल जाएगा.

'क्रिकबज' के अनुसार, बॉक्सिंग टेस्ट से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की पिच धीमी रहेगी, जिसके कारण मिचेल मार्श का पलड़ा हैंड्सकॉम्ब पर भारी नजर आ रहा है. विक्टोरिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज हैंड्सकॉम्ब ने अभी तक सीरीज की चार पारियों में 34, 14, 07 औक 13 रन बनाए हैं. इससे भी मिचेल मार्श के खेलने की उम्मीद बढ़ी है.


ये भी पढ़ें- Australia Vs India : लय में महसूस कर रहे रहाणे ने कहा, बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगा सकता हूं शतक या दोहरा शतक

जस्टिन लैंगर ने कहा, 'एक संतुलित टीम में आपके पास ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं इसलिए मिचेल मार्श ऐसे विकेट पर बेहतर साबित हो सकते हैं जो एडिलेड और पर्थ से अलग हो. हमें मालूम था कि मुकाबला कांटे का होगा, जबकि वहां पिच पर थोड़ी घास और नमी भी थी.'

लैंगर ने कहा,  'हमारे तेज गेंदबाज भाग्यशाली रहे हैं कि उन्हें भारतीय गेंदबाजों से कम ओवर डालने पड़े हैं. हम सभी चीजों को ध्यान में रखकर निर्णय लेंगे. हैंड्सकॉम्ब और मार्श दोनों ही स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर खेलते हैं. यह निर्णय बहुत मुश्किल है, आप आमतौर पर एक पोजीशन के बारे में बात करते हैं और वहीं निर्णय आपको बहुत दुविधा में डालते हैं.'

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर फिर फैंस के निशाने पर शास्त्री, कोच की भूमिका पर उठाए सवाल