view all

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड ने लगातार दूसरे वनडे में हासिल की जीत

मेजबान टीम के काम नहीं आया एरॉन फिंच का शतक, इंग्लैंड ने चार विकेट से जीता मुकाबला

Bhasha

एशेज सीरीज में भले ही इंग्लैंड की टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया से मात खा गई हो लेकिन वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है.  मेहमान टीम ने प्रभावशाली आलराउंड प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे  मैच में चार विकेट से हराया.

आस्ट्रेलिया को ऐरॉन फिंच (106) के शतक के बावजूद 50 ओवरों में नौ विकेट पर 270 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 5.4 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर दिया. इंग्लैंड ने 44.2 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.


इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. जॉन बेयरस्टॉ (60) और एलेक्स हेल्स (57) के बीच दूसरे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी के बाद इंग्लैंड आखिर तक अच्छी स्थिति में रहा.

जोस बटलर (42), कप्तान इयोन मॉर्गन (21) और क्रिस वॉक्स (नाबाद 39) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली जबकि जो रूट ने नाबाद 46 रन बनाकर आखिर तक मोर्चा संभाले रखा.

आस्ट्रेलिया इस मैच में लेग स्पिनर एडम जैंम्पा के बिना उतरा था लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि पिच से धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. भले ही मिचेल स्टार्क ने 59 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिली.

इससे पहले आस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण फिंच की शतकीय पारी रही. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक जमाया. फिंच ने 114 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया.

उन्होंने डेविड वॉर्नर (35) के साथ पहले विकेट के लिये 68 रन जोड़े. आस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाज नहीं चल पाये. केवल मिचेल मार्श (36) ही कुछ योगदान दे पाए. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और आदिल राशिद ने दो  दो विकेट लिए.