view all

डिविलियर्स को रन आउट करने के बाद लायन की इस हरकत ने करवा दिया उनका बड़ा नुकसान

पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन एबी डिविलियर्स को रन आउट करने के लिए आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पहले गेंद से बेल्स गिराई और फिर गेंद को डिविलियर्स के पास गिरा दिया.

FP Staff

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में  आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले  एबी डिविलियर्स चौथे दिन जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसे में जब वे रन लेने दौड़े तो आॅस्ट्रेलियाई आॅफ स्पिनर नैथन लायन ने उन्हें रन आउट कर दिया, लेकिन जहां इसका नुकसान मेजबान साउथ अफ्रीका को मैच गंवा कर उठाना पड़ा, वहीं आॅस्ट्रेलिया के आॅफ स्पिनर नैथन लायन को अपनी मैच फीस का 50 प्रतिशत का नुकसान हुआ. आईसीसी  द्वारा उन पर ये जुर्माना लगाया गया है.

दरअसल डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए डिविलियर्स नॉन स्ट्राइक छोर पर रन आउट हो गए. वॉर्नर की गेंद को मार्करम ने खेला, वहीं दूसरी ओर से डिविलियर्स रन लेने के क्रीज के काफी दूर निकल गए थे, मार्करम ने उन्हें रन न लेने का इशारा. डिविलियर्स जब वापस लौट रहे थे तब तब लियोन ने बेल्स गिरा दिया और इसके बाद डाइव लगाने में असफल रहे डिविलियर्स के करीब गेंद को गिरा दिया.


उनके इस व्यवहार को पहले स्तर का उल्लघंन मानते हुए कथित तौर पर जुर्माना लगाया, जिसका परिणाम उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माने के रूप में और दो खराब अंक में रूप में हो सकता है.

गौरतलब है कि चार मैचों कि इस सीरीज का पहला मैच ऐसी घटनाओं के कारण काफी चर्चा में आ गया है. इससे पहले ड्रेसिंग रूम के बाहर आॅस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वॉर्नर और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के बीच हुई कहासुनी का वीडियो भी वायरल हुआ था.