view all

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मिचेल स्टार्क की वापसी

अनुभवी बल्लेबाज जॉर्ज बेली को टीम में जगह नहीं

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया ने 1 जून से इंग्लैंड में शुरू हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीवन स्मिथ के हाथ में होगी.

इस टीम में चोटिल खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और क्रिस लिन को भी टीम में जगह मिली है. इस टीम में ऑस्ट्रेलिया ने 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है.


वहीं इस टीम में उस्मान ख्वाजा, हैड्सकॉम्ब और शॉन मार्श को जगह नहीं मिल पाई है. इन खिलाड़ियों के अलावा अनुभवी बल्लेबाज जॉर्ज बेली को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.

ओपनिंग के लिए डेविड वॉर्नर के साथ एरोन फिंच दिखाई देंगे. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेनरिकेस को भी टीम में जगह मिली है.  स्पिन विभाग की जिम्मेदारी लेग स्पिनर एडम जाम्पा पर होगी.

स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, मोएजिज हेनरिकेस, ग्लैन मैक्सवेल, जॉन हैस्टिंग, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जेम्स पैटिंसन, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा,