view all

India vs Australia: कंगारू कोच का भरोसा कप्तान फिंच पर बरकरार है...

फिंच पिछली 19 वनडे-टी20 पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ सके हैं

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को खराब फॉर्म से जूझ रहे एरोन फिंच का समर्थन करते हुए कहा कि सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जल्द ही लय हासिल कर लेंगे.

फिंच की खराब फॉर्म टी20 में भी जारी रही और वह भारत के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में शून्य और आठ रन की पारियां ही खेल पाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैच जीतकर भारत में पहली बार टी20 श्रृंखला जीती है.


क्रिकेट.काम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा, ‘वह इतने अच्छे खिलाड़ी हैं, इतने अच्छे व्यक्ति, टीम के कप्तान, हमें पता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हमें बस उनका ख्याल रखना होगा और उसका समर्थन करना होगा. हमें पता है कि वह अच्छा करेंगे’

फिंच सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछली 19 पारियों में अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं.

लैंगर ने हालांकि फिंच का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने कप्तान के रूप में जिस तरह की छाप छोड़ी है उससे वह प्रभावित हैं. अब देखना होगा कि फिंच भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

(इनपुट भाषा)