view all

India In Australia: नहीं बदलेंगे कंगारू...मैदान पर दिखेगा वही आक्रामक अंदाज!

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने किया साफ, मैदान पर विरोधी टीम के साथ नहीं बरती जाएगी कोई नरमी

FP Staff

बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के रुख में आई नरमी की आलोचना करने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को कंगारू टीम के मौजूदा कप्तान टिम पेन ने जवाब दिया है. टिम पेन के बयान से साफ हो गया है कि कंगारू टीम का रवैया बदलने वाला नहीं है. क्लार्क ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम लोगों की पसंदीदा टीम बनेन के लिए कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रही है जिससे हमे कुछ हासिल नहीं होगा.

टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के क्रिकट प्रेमियों और फैंस का विश्वास और प्यार हासिल करने की है. विरोधी टीम के पसंद किए जाने से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. पेन ने साफ किया कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलियन अंदाज में हार्ड क्रिकेट खेलना जारी रखेगी . विरोधी टीम की पसंद नापसंद से उन्हें कोई मतलब नहीं है.


ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए पेन का कहना है था हम लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस का भरोसा और प्यार फिर से हासिल करने की बात कही है. उनका कहना है, ‘ हम अब भी उसी कठोर अंजाद में क्रिकेट खेलेंगे जिसके लिए कंगारू टीम जानी जाती है. यह अंदाज बदलने वाला नहीं है. हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में मौजूदगी से टीम के युवा खिलाड़ियों की हौसालअफजाई होगी.और इस कॉम्बिनेशन के सहारे हमे आक्रामक क्रिकेट खेलने में कफी मदद मिलेगी.