view all

बॉल टेंपरिंग: स्मिथ-वॉर्नर के साथ बैनक्रॉफ्ट को भी महंगी पड़ी गलती, काउंटी की टीम से हुई छुट्टी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बैनक्रॉफ्ट ने ही बॉल टेंपरिंग को अंजाम दिया था

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के के मसले पर फंसे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के साथ साथ कैमरूम बैनक्रॉफ्ट को भी इकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. वॉर्नर की सलाह पर बॉल टेंपरिंग को अंजाम देने वाले इस युवा बल्लेबाज को इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. समरसेट का कहना है कि  कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में फंसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट उनकी टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे.

साउथ अफ्रीका के साथ मौजूदा टेस्ट सीरीज में गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए गये बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा है.


समरसेट क्रिकेट के निदेशक एंडी हुर्रे ने कहा कि बेनक्रॉफ्ट 2018 सीजन  के लिए क्लब से विदेशी खिलाड़ी के तौर पर नहीं जुड़ेंगे.

हुर्रे ने कहा कि उन्होंने बेनक्रॉफ्ट से बात की है और उसे अपनी करनी पर पछतावा है. बेनक्रॉफ्ट ने क्लब से जुड़े सभी लोगों को गहरा अफसोस जताया और माफी मांगीहै.

हुर्रे ने कहा, ‘ अभी कैमरून को उपयुक्त समर्थन की जरूरत है. मेरे मन में इसमें कोई संदेह नहीं कि वह अपनी गलती से सीख कर मजबूती से वापसी करेंगे.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)