view all

वर्ल्ड चैंपियनशिप: यहां देखिए कब है आपके स्टार खिलाड़ियों के मुकाबले

4 से 13 अगस्त तक खेली जाएगी एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप

FP Staff

धरती के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट जब इस सप्ताह 5 और 13 अगस्त को लंदन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में उतरेंगे तो उनकी नजरें रिकॉर्ड पीले तमगों के साथ ट्रैक को अलविदा कहने पर होंगी.  बीजिंग ओलंपिक 2008 में दोहरे व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने के बाद से बोल्ट का 100 और 200 मीटर दौड़ में दबदबा रहा है. उनके नाम छह ओलंपिक स्वर्ण और 11 विश्व खिताब दर्ज हैं.

बर्लिन में 2009 विश्व चैंपियनशिप में 9.58 सेकेंड में 100 मीटर और 19.19 सेकेंड में 200 मीटर का खिताब जीतकर बोल्ट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।.उन्होंने 2011, 2013 और 2015 में 100 मी. (2011 में नहीं), 200 मी. और चार गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते. वर्ष 2011 में दक्षिण कोरिया में हुई विश्व चैंपियनशिप में वह 100 मीटर स्पर्धा में गलत शुरुआत के कारण स्वर्ण जीतने से चूक गए थे


मो फराह  ( 4,12 अगस्त)- पुरुष 10,000 मीटर फाइनल में चार बार की ओलिंपिक चैंपियन  फराह पर होंगी जिन्होंने पिछले महीने ही रिटायरमेंट का प्लान बना लिया है. फराह ने 2016 ओलिंपिक में 5000मीटर और 10000मीचर में गोल्ड का बचाव किया था. 2011 के बाद फराह ने कोई भी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं हारी है.

लॉरा मिर - ब्रिटेन में एथलेटिक्स का बड़ा चेहरा माने जाने वाली लॉरा 1500 मीटर में अपना भाग्य आजमाएंगी. लॉरा ने यूरोपियन इंडोर चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया है. हालांकि 2016 रियो ओलिंपिक में उन्हें सातवां स्थान मिला था जिसे वह काफी निराश थी. यह उनके लिए बड़ा मौका है. वह 5000 मीटर में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगी.

इलेन थॉम्पसन (11 अगस्त)-  जमैका की इस एथलीट ने अपने हमवतन की तरह रियो ओलिंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर में गोल्ड जीता था लेकिन इस बार वह ङी बस 100 मीटर में हिस्सा लेंगी और जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी.

एलिसन फेलिक्स (9 अगस्त)- 100 मीटर हर्डल 400 मीटर में 9 बार की वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका की एलिसन इस बार दसवें गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगी. ओलिंपिक चैंपियन शोने मिलर और उनके बीच की टक्कर रोमांचक होगी.

केंड्रा हेरिसन (12 अगस्त) - अमेरिका की इस एथलीटने 12 महीने पहले ही लंदन में 28 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ा था. वह इस बार गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेंगी इस बार.

4 अगस्त 2017

पुरुष 200 मीटर फाइनल

5 अगस्त 2017

पुरुष 100 मीटर फाइनल

6 अगस्त 2017

महिला 100 मीटर फाइनल

7 अगस्त 2017

पुरुष 110 मीटर हर्डल फाइनल

महिला 1500 मीटर फाइनल

8 अगस्त 2017

पुरुष 800 मीटर फाइनल

पुरुष 400 मीटर फाइनल

9 अगस्त 2017

पुरुष 400मीटर हर्डल

महिला 400 मीटर फाइनल

10 अगस्त 2017

पुरुष 200मीटर फाइनल

11 अगस्त 2017

महिला लॉन्ग जंप फाइनल

महिला 200 मीटर फाइनल

13 अगस्त 2017

4X100मीटर रिले महिला/पुरुष

800 मीटर महिला फाइनल