view all

Asian Games 2018, Shooting: तस्वीरों में देखें वो पल जब भारतीय शूटर्स ने लगाया मेडल पर निशाना

भारतीय शूटर्स एशियन गेम्स में अब तक छह मेडल जीत लिए हैं

FP Staff

अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने एयर राइफल मिक्‍सड टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतकर इस एशियन गेम्‍स में भारत का खाता खोला. क्‍वालिफिकेशन राउंड में भारतीय जोड़ी दूसरे पायरदान पर रही थी, वहीं फाइनल्‍स में पहले यह जोड़ी आगे ही चल रही थी, लेकिन बाद में पिछड़ने के बाद तीसरे स्‍थान से ही संतोष करना पड़ा.

भारत के दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल हासिल करके देश को शूटिंग में दूसरा मेडल दिलाया दीपक के लिए यह किसी बड़ी टूर्नामेंट में पहली बड़ी जीत है. इससे पहले उन्होंने इस साल मेहुली घोष के साथ विश्व कप मिक्स्ड टीम इवेंट में मेडल जीता था


एशियन गेम्‍स के दूसरे दिन 19 साल के लक्ष्‍य ने अनुभवियों को मात देते हुए भारत को सिल्‍वर मेडल दिलवा दिया. एशियन गेम्‍स में कड़े मुकाबले में इस युवा खिलाड़ी ने सिल्‍वर जीतकर अपना दम दिखाया.

भारत के युवा निशानेबाज 16 साल के सौरभ चौधरी ने इस एशियाड में भारत को तीसरा गोल्‍ड मेडल दिलवाया दिया. इसी के सौरभ एशियन गेम्‍स में 10 मीटर एयर पिस्‍टल में गोल्‍ड जीतने वाले भारत ने पहले शूटर बन गए हैं.

अभिषेक वर्मा ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया